डाला, सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के पास पिकअप व कार में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो जाने से चालक व महिला सहित सात लोग घायल हो गए।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात लगभग तीन बजे रेनुकूट मार्ग पर हथवानी मोड़ के पास पिकअप व कार में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें पिकअप चालक हेमंत कुमार (30) पुत्र नंगघू लाल, विवेक कुमार (30) पुत्र अजायब लाल निवासी डभाव थाना नैनी जिला प्रयागराज एवं कार में सवार चालाक सुशील कुमार सिंह (30) पुत्र गोविंद सिंह, गोविंद सिंह (55), आशीष सिंह, सरोज देवी, सोनी सिंह, गायत्री देवी, अंकित सिंह निवासी रेणुकूट थाना पिपरी घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा हिंडाल्को अस्तपताल भेज दिया गया है और दोनों वाहनों को रोड के किनारे करा कर यातायात चालू करा दिया गया है।














