
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न0नि0) सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के अधिसूचना के अनुसार जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के आधार पर जिले की समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए तिथि नियत की गयी है।

उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन बीते 31 अक्टूबर को, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियाॅ प्राप्त करना 01 नवम्बर से 07 नवम्बर तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 08 नवम्बर से 12 नवम्बर तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 14 से 17 नवम्बर तक तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए प्रकाशन आगामी 18 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्य सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाये, मतदान स्थलवार नियुक्ति किये गये बी0एल0ओ0 को दावा आपत्तियाॅ प्राप्त करने के लिए 01 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2022 तक मतदान स्थल पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें। जिससे ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराया जा सके और दावं आपत्तियाॅ प्राप्त की जा सके।

बी0एल0ओ0 द्वारा प्राप्त दावा आपत्तियों का निस्तारण 08 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2022 तक पूर्ण करा लिया जाये, दावा आपत्ति निस्तारण के बाद निर्धारित प्रारूपों पर परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की सूचियाॅ 14 नवम्बर, 2022 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य जमा करा दी जाये।
उन्होंने उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य समय ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।










