दुद्धी, सोनभद्र। नगर पंचायत के डीआर पैलेस प्रांगण में समाजसेवी अनिल कुमार हलवाई के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे सिंह गौड़ रहे। उपस्थित कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित मां भारती के चित्र प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके उपरांत सभी आए हुए अतिथियों को अनिल कुमार हलवाई के द्वारा अंगवस्त्रम भेट कर माल्यार्पण कर बंशीधर बाबा की भव्य मोमेंटो भेट की गई। इसी क्रम में सम्मान समारोह के दौरान आए हुए सभी कलमकार प्रबुद्ध जन भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवी धार्मिक संगठन के लोगों का सम्मान अनिल कुमार के द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत चुनाव संयोजक रामेश्वर राय ने कहा कि आज सम्मान समारोह का आयोजन अनिल कुमार के द्वारा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों का किया गया है।

यह आयोजन एक दूसरे को जोड़ने व परिचय कराने के साथ ही साथ जानने का माध्यम है। जिससे एक दूसरे की पहचान होती है। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका निर्वाहन बड़े ही तन्मयता से करूंगा और भाजपा का जो भी प्रत्याशी चुना जाएगा उसे दुद्धी नगर पंचायत का चेयरमैन बनाऊंगा।

वही संबोधित करते हुए डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र जी ने भी कहा कि हम सब का चुनाव निशान कमल का फूल है और हमारा प्रत्याशी भी कमल का फूल का ही होगा। यह सम्मान समारोह जिस समाजसेवी के द्वारा किया गया है मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता मनोज मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज जो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है यह बड़ा ही हर्ष व खुशी का पल है। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर दुद्धी नगर पंचायत में भी भाजपा का प्रत्याशी जो भी होगा उसे विजयी बनाना है और दुद्धी का चेयरमैन बनाकर नगर का विकास कराना है।

सभी आए हुए कार्यकर्ताओं प्रबुद्ध जन अन्य लोगों से विधायक ने अपील भी किया कि आप सभी के सहयोग से जैसे मुझे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा गया है, वैसे ही दुद्धी का विकास कराने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा के प्रत्याशी को आप सभी को विजय बनाना है। कार्यक्रम के समापन की घोषणा समाजसेवी अनिल कुमार के द्वारा किया गया।। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रंजना मणि चौधरी, मीरा सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, अभय सिंह, कृष्ण दत्त तिवारी, चंद्रमणि कनौजिया, राकेश श्रीवास्तव, समाजसेवी गुड्डू, आशीष जौहरी, दीवान सिंह, शिवम अग्रहरी, अनुराग अग्रहरी सहित कार्यकर्ता एवं सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे।











