
HIGHLIGHTS
- इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के नेतृत्व में दूरदर्शन की टीम ने किया शूटिंग।
- दूरदर्शन की टीम ने सेनानी परिजनों का लिया साक्षात्कार।
- स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। आदिवासी बहुल क्षेत्र आजादी के 75 वर्ष बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी दूरदर्शन केंद्र के निदेशक राजेश गौतम के निर्देशन पर दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम अधिशासी सौरभ शुक्ला, इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के नेतृत्व व डॉक्टर लवकुश प्रजापति, डॉ संजय श्रीवास्तव के सहयोग से दुद्धी क्षेत्र में सोमवार को फिल्म की शूटिंग हुई।

इस दौरान स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए स्थलों, सेनानी परिजनों का साक्षात्कार की शूटिंग देर रात तक चलती रही।
इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने बतायाहैकि-“दुद्धी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य, खनिज, वनोपज से भरपूर क्षेत्र रहा है। पराधीनता के काल में ब्रिटिश सरकार द्वारा इसका अधिक से अधिक दोहन करने के लिए इस क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और यहां के स्थानीय निवासियों का शोषण भी किया, जिसके खिलाफ दुद्धी क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आंदोलन छेड़ दिया परिणाम स्वरूप 1921 से लेकर 1947 तक महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए आंदोलन में दुद्धी की राजेश्वरी देवी, रामानंद पांडे, रामेश्वर खरवार, जोधन तेली, शिवानंद तेली, सैयद सखावत हुसैन, महावीर प्रसाद गुप्ता, सुखलाल खरवार, किस्मत राम, यीशु मसीह, शर्नीचर राम खरवार, देव मुनि, पूरनमासी, भगवती, इंद्रजीत मिस्र आदि नाम- अनाम सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र क्रांति किया जिसके परिणाम 15 अगस्त 1947 मे को हमें आजादी मिली।

दूरदर्शन की टीम द्वारा यीशु मसीह, सुखन अली, सैयद सखावत हुसैन, पूरनमासी आदि सेनानियों के परिजनों का इंटरव्यू, सेनानियों की कर्मस्थली, स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थान आदि को शूट किया गया। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग रहा और फिल्म के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है उन्हें आशा और विश्वास है कि ऐतिहासिक फिल्म को दूरदर्शन के रुपहले पर्दे पर देखकर देश के लोग दुद्धी क्षेत्र के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आंदोलनो से परिचित होंगे।












