HIGHLIGHTS
- पटेल जी की दूरदर्शिता से राष्ट्र मजबूत हुआ- नीरज
- दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

(जिला संवाददाता)
घोरावल, सोनभद्र। लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा, आज़ादी के बाद नये भारत के निर्माण में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही वह हमारे आदर्श हैं। महात्मा गाँधी और सरदार पटेल का जीवन दर्शन हमारे लिये प्रेरणा स्रोत हैं।

उक्त विचार मंगलवार को उप जिला अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने केंद्रीय संचार ब्यूरो वाराणसी द्वारा राजकीय इंटर कालेज परिसर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित दो दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के समापन दिवस के प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की आपकी सामजिक और आर्थिक स्तर अलग अलग हो सकते है परन्तु शिक्षा से यह गैरसमानता, समानता में बदल सकती है। ऐसे में निष्ठा और लगन से पढ़ाई करें साथ में जो अन्य भी कार्य करें उसमें भी गुणवत्ता की झलक होनी चाहिए।

श्री सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा क ग्रामीण क्षेत्र में ज्ञान और राष्ट्रबाद का संदेश देंनें वाली है, लोक कला कठपुतली और जादू की प्रस्तुति को भी सराहनीय बताया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
समापन समरोह के चीफ गेस्ट जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव नें पटेल जी की दूरदर्शिता, निडरता, कर्मठता और साहस की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमें एक अनोखा संबिधान मिला जो समता, समरसता और समानता पर आधारित है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा का , वोट देने का अधिकार दिया तो पटेल जी किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष किया। युवा पीढ़ी को गांधी,पटेल, सुभाष और अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चल कर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

वही चित्र प्रदर्शनी में लौह पुरूष सरदार पटेल जी के जीवन पर आधरित चित्रों का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल यादव, डॉ रंजन चतुर्वेदी, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, मान बहादुर सिंह, पत्रकार एवं साहित्यकार वीरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर, अमरेशचंद्र, शिक्षक तिलकधारी सिंह, हदीस आलम, मुमताज़ अली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालजी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी ने किया।










