HIGHLIGHTS
- सदर विधायक एवम पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह नवंबर 2022 का फीता काटकर शुभारंभ
- हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को किया गया रवाना
- रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने लोगों यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। मंगलवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में यातायात माह का भव्य शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे, एसपी डॉ0 यशवीर सिंह, एडीएम (नमामि गंगे) आशुतोष द्विवेदी तथा एएसपी कालू सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सदर विधायक भूपेश चौबे और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने नगर में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया और वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने और नियमों के पालन करने की अपील किया।


इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। कहा कि यातायात के नियमों को अनदेखा करना दुर्घटना को दावत देते हैं इसलिए यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करें और दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।


एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने कहा कि “यातायात नियमों की अनदेखी से हादसे होते हैं। सड़क हादसें में दुनिया में सबसे अधिक मौतें होती हैं। इसके बावजूद लोग सचेत नहीं होते हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद की लापरवाही से कभी जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहिए। हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन कर हादसों से बचा जा सकता है।

उन्होंने स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि घर में बड़े-बुजुर्गों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें। बच्चे अपने माता-पिता व भाई-बहन को इसके लिए प्रेरित करें तथा बताएं कि यातायात नियमों के पालन से जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि खुद की लापरवाही से लोग हादसों के शिकार बनते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।


यदि यातायात नियमों को लेकर लोग जागरूक हो जाएं, तो हादसों पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। इस पुरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल व कालेजों में जाकर छात्र व छात्राओं को जागरुक किया जायेगा तथा वाहन चालकों का चिकित्सकीय परिक्षण कराकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर उनकी काउसंलिंग की जायेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) आशुतोष दूबे, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज दिनेश प्रकाश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।









