HIGHLIGHTS
- मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की स्थिति व आयुष्मान भारत योजना की प्रगति आदि के बारे में की समीक्षा

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कैम्प कार्यालय में रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत शासी निकाय की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा, मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की स्थिति व आयुष्मान भारत योजना की प्रगति आदि के बारे में समीक्षा की।

वही बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों के इलाज की सुविधा हेतु क्रय किये गये उपकरणों का सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया तथा मरीजों के उपयोग में आने वाले बेड, चादरों आदि का जायजा भी लेते रहने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपकरणों के क्रय हेतु जारी बजट व उपभोग करने की स्थिति की जानकारी प्राप्त की, परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, एक्सरे मशीन, जनरेटर, बिजली, ब्लड डोनेशन कैम्प आदि स्थितियों के बारे में सम्बन्धितों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डाॅक्टर व सम्बन्धित अधिकारीगण पूरे मनोयोग व क्षमता के साथ कार्य करें, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।
उन्होंने रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की पिछली बैठक की भी पुष्टि की और कहा कि मरीजों के इलाज हेतु लगे उपकरणों को ठीक रखा जाये ताकि मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को आयुष्मान कार्ड के जरिये बेहतर इलाज कराकर लाभान्वित किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 के0 कुमार, वनवासी सेवा आश्रम म्योरपुर के सुभा, लायंस क्लब के अध्यक्ष डाॅ0 किशोरी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।












