सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में सोमवार को प्रातः 7.45 बजे से 8.15 बजे तक तीन दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यक्रम के तीसरे सत्र में 75 पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को हार्टफुलनेस प्रार्थना एवं ध्यान कराया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

सत्र की शुरुआत भाई गोपाल द्वारा किया गया, जिन्होंने जिज्ञासुओं को बताया कि यदि ईश्वर हर जगह है तो वह हमारे भीतर भी होगा। इस विचारधारा का अनुशरण करते हुए हम जिस ईश्वर की पूजा करते हैं उन्हीं का अस्तित्व अपने भीतर ध्यान के माध्यम से महसूस करते हैं। हार्टफुलनेस प्रार्थना में हम ईश्वर से अपनी इच्छाओं को पूरा करने की याचना नहीं करते।

हम अपने भीतर मौजूद दिव्य प्रकाश के स्रोत को ही नाथ कह कर संबोधित करते हैं और उन्हें मनुष्य जीवन का असली उद्देश्य के रूप में स्वीकार करते हैं। हार्टफुलनेस प्रार्थना अपने उच्चतर स्व से संवाद है जिसमें हम उनसे जुड़ने में अपनी दिक्कतों और परेशानियों को भी बताते हैं कि हमारी इच्छाएं अनंत है जिसकी हम गुलामी करते हैं अर्थात हम उनके दास हो गए हैं इसलिए आप तक पहुंचने के मार्ग में हम अग्रसर नहीं हो पा रहे हैं। हम अंत में उस स्रोत के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर विनम्र भाव से यह प्रार्थना करते हैं कि वह एक मात्र आप ही हैं जो हमें आप तक पहुंचा सकते हैं। इस प्रकार हार्टफुलनेस प्रार्थना में हम ईश्वर से ईश्वर को ही मांग लेते हैं।

अगर वह हमारे भीतर हर पल है तो क्या हमें उनसे कुछ मांगने की जरूरत है? हार्टफुलनेस प्रार्थना में मैं और मेरा कहीं नहीं है बल्कि इसमें हम और हमारे शब्दों का प्रयोग किया गया है। अर्थात इसमें वर्णित भाव हम सभी के हैं किसी व्यक्ति विशेष का नहीं।
भाई गोपाल जी द्वारा ही हार्टफूलनेस प्रार्थना की प्रक्रिया का अनुभव कराया गया। इसके बाद हार्टफुलनेस प्रशिक्षक राजकुमार एवं भाई रवि जी द्वारा योगिक ट्रांसमिशन के साथ सभी को ध्यान कराया गया।

सत्र के दौरान हार्टफुलनेस संस्था के वॉलिंटियर भाई अशोक कुमार जी ,भाई संजीव, मदन मोहन जी ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी जिज्ञासु द्वारा सप्ताह में एक दिन इसका अभ्यास कराते रहने की इच्छा व्यक्त की गई।

प्लाटून कमांडर पीएससी दुलारे राम कनौजिया ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम जैसा सोचते हैं वैसे ही भावना हमारे ह्रदय मैं बन जाते हैं। इसलिए हम हमेशा सकारात्मक ही सोचे। अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए हार्टफुलनेस टीम द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई ।










