राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं के साथ हुई बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नगर की आबादी लगभग 50000 होने के बावजूद सिटी अस्पताल नहीं है जिला अस्पताल की दूरी लगभग 5 किलोमीटर होने के कारण साधन विहीन व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा उन्होंने यह भी मांग किया कि सिटी अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने आगे कहा कि रात्रि में रोडवेज बस फ्लाईओवर के नीचे उतार देते हैं इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है खासकर महिलाओं के छोटे बच्चों को।

कहा कि स्थानीय बैंक सिक्के नहीं जमा करते जबकि नोटबंदी के दौरान 500 एवं 1000 नोटों के बदले सिक्कों के थैले थमा दिए जाते थे। उन्होंने व्यापारी हित में मांग किया कि फ्लाईओवर पर लाइटिंग व कैमरे की व्यवस्था तत्काल कराई जाए जिससे अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बैठक में गायब खसरा सिस्टर का भी मुद्दा उठाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विमल अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, मिठाई लाल सोनी, चंदन केसरी, शरद जयसवाल, रवि जायसवाल, टीपू अली, बलकार सिंह, जसकीरत सिंह, प्रितपाल सिंह, राजेश जयसवाल, विनोद जयसवाल, दीप सिंह, सुनील सोनी, सूर्या जायसवाल सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।




















