डाला, सोनभद्र। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ बारी डाला में आयोजित होने वाला सात दिवसीय 138 वां श्री मारुति महायज्ञ आगामी सोमवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा।
यज्ञ मंडप में पधार चुके महाराज ने शनिवार को बताया कि संत सम्राट योगीराज देवराहा बाबा के स्मृति में उनके परम शिष्य श्री राम मारुती धाम काशी पीठाधीश्वर श्री श्री जगदीश दास जी महाराज के सानिध्य में 138 वां साप्ताहिक महायज्ञ 6 नवंबर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों पर 151 मारुती महायज्ञ करने का संकल्प लिया गया है। जिसमें यह 138 वां मारूति महायज्ञ होने जा रहा है। शनिवार को मारुती महायज्ञ का संकल्प व ध्वज पूजन किया गया। यज्ञ के प्रथम दिन प्रातः नौ बजे 108 महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा अचलेश्वर महादेव मंदिर से लंगड़ा मोड़ यज्ञ स्थल तक निकाला जाएगा।

उसके उपरांत काशी से पधारने वाले पंडित नित्यानंद शास्त्री एवं उनके सहयोगी विद्वानों द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चारण कर महा मारुती यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा, जो निरंतर सात दिनों तक चलता रहेगा। समापन तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के सभी रहवासियों से आयोजन समिति ने अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ भूमि पर श्रद्धालु पधार कर पुण्य के भागीदार बने।





















