डाला, सोनभद्र। स्थानीय रामलीला मैदान में डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें ओबरा निवासी ऋषिकेश फाइनल्स के विजेता रहे। बता दें कि नगर में चल रही तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 64 प्रतिभागियों में से जीतकर फाइनल में पहुंचे ओबरा निवासी ऋषिकेश व डाला नई बस्ती निवासी शुभम दत्त में करारा मुकाबला चला।

जिसमें अंत में ऋषिकेश ने कड़ी जद्दोजहत के बाद जीत हासिल की। प्रतियोगिता के फाइनल्स में अतिथि के तौर पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल,समाजसेवी सुधीर सिंह ने प्रथम विजेता व सभी अन्य अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने व संचालन महामंत्री प्रशांत पाल ने किया। इस दौरान नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,अवनीश पांडे,गोविंद भारद्वाज,सर्वेश पटेल,राकेश पासवान,राकेश जयसवाल आदि मौजूद रहे।





















