HIGHLIGHTS
- जीएसटी पर जीएसटी लगा कर सप्लायर व ब्लाक व जिला स्तर के अधिकारी लोग हो रहे मालामाल
दुद्धी, सोनभद्र। ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत में सप्लायर लोग इस समय जीएसटी के खेल में शामिल होकर लूट मचा रखे है, आपको बता दे कि किसी समान/वस्तु जो GST पैड होकर मार्केट में आती है या सप्लायर लाते है, वे सप्लायर रेट से भी अधिक का मूल्य बता कर अतरिक्त जीएसटी जोड़ बिल बना के थमा के देते है और सरकारी पैसों को चाट जाते है।

उदारहण के लिए अगर एक सीमेंट की बोरी 200 के साथ जीएसटी आती है तो सप्लायर लोग उसे 250 कर देते है और अलग से जीएसटी जोड़ फर्जी बिल थमा देते है। जिससे सरकारी पैसों का चूना लगा दिया जा रहा है। इसमें अधिकारी की भी मिलीभगत शामिल होती है। ये शातिर दिमाग के सप्लायर 40 लाख से कम का व्यापार दिखा के सही बिल लगाकर मामले को 1% जीएसटी पर ही सम्पात करा लेते है। जबकि सीमेंट पर जीएसटी 28% है, लोहा पर 17% है, उस सब को हजम करते हुए 1% पर ही मामला सुलझा लेते है।

जब जीएसटी सहित सीमेंट दुकान पर आ रही, तब सप्लायरों द्वारा जीएसटी पर जीएसटी क्यों लगा रहे है। एडीओ पंचायत व सप्लायर इनमे लिप्त होते है। जीएसटी के खेल में ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी व जिले स्तर के कर्मचारी व सप्लायर भूमिका प्रमुख होती है। मुख्यमंत्री महोदय से इस प्रकरण पर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है तथा सप्लायर रूपी विचौलियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है तथा इन सारे सप्लायरों के फर्मो का भौतिक सत्यापन करा कर जांच कराए जाना जनहित में होगा।






















