डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार राबर्ट्सगंज से चलकर रेनुकूट की तरफ जा रहा था कि गुरमुरा से लगभग एक किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमें बाइक सवार शिवम (19) पुत्र राममनोहर , सुमित (17) पुत्र गजानन्द निवासी सिंगरौली घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी चोपन पहुचाया।
लोगों द्वारा बताया जा रहा कि यह घटना तेज रफ्तार होने के कारण हुई हैं।

























