HIGHLIGHTS
- एण्टीरोमियों टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये किया जागरूक
- विभिन्न तरीकों से होने वाले साइबर अपराधों की दी गई जानकारियां

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। मिशन शक्ति के तहत जिले के समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा गुरूवार को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बाजारो, चौराहों कोचिंग सेन्टरों, स्कूल व कॉलेजो में महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया।

वही वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी बताया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने साथ-साथ आप अपने आस-पास के लोगों को भी साइबर अपराधों के बारे में बताकर जागरूक करें तथा कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके।


























