डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के नौवटलिया संपर्क मार्ग शिवम् ढाबा के पीछे दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो जाने से दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम दो बाइक सवार आपस में आमने सामने भिड़ं गए, जिसमें मन्नू उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र गोटई केवट निवासी नौटोलिया एवं रविन्दर उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र उमाव केवट निवासी अम्मा गंभीर रूप से हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया।


























