डाला, सोनभद्र। बुधवार को विधायक भूपेश चौबे ने रोडवेज बस से सफर कर डाला नगर भ्रमण करते हुए पंचायत के शीतला मंदिर गली के मोड़ पर पैदल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नई बस्ती स्थित कुर्दहवा नाला छठ घाट जा रहें थे, उसी दौरान छठ घाट जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर नाली का गन्दा पानी बह रहा था।

नाली के गंदे पानी को देखते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि छठ व्रतियों को आने जाने में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो और अगले क्रम में कुर्दहवा नाला छठ घाट पहुंच कर जायजा लिया और पहले से साफ सफाई के कार्य में जुटे डाला नगर पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कुर्दहवा नाला छठ घाट के दूसरे हिस्से को भविष्य में विस्तार कर सुंदरी करण करने की बात कही।

इसके साथ ही डाला नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित छोटे बड़े सभी छठ घाटों पर नियमित साफ सफाई व अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने को कहा।
इस दौरान मुकेश जैन, संतोष कुमार उर्फ बबलू, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, रिशु जयसवाल, मनोज सिंह, संदीप सिंह पटेल उर्फ मोनू, शिव कुमार, भैरों बाबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

























