सोनभद्र। टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान में यादव महासभा के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 12 वी गोवर्धन पूजा समारोह 28 अक्टूबर को रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राम किशुन यादव व विशिष्ट अतिथि डा० राम जीत यादव सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष भा०रा०दे०रा० का०दुद्धी होगें।

वही कलश यात्रा सुबह 8 बजे शुरू होगी तथा दिन में पूजा व प्रसाद वितरण रात्रि में विराट बिरहा दंगल ओमप्रकाश सिंह यादव बक्सर बिहार व गायिका नीतू राज सारनाथ वाराणसी के मध्य होगा। आयोजन समिति ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगो को उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की। उक्त आशय की जानकारी जगत नारायण यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।















