HIGHLIGHTS
- समय से नही बनी सड़क तो हजारों छठ व्रती महिलाओं को तालाब से जाने में होगी परेशानी
- दुद्धी में धूमधाम से मनाया जाता है आस्था का पर्व छठ
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत स्थित मराठा शिवाजी तालाब जाने वाली सड़क को पीएमजीएसवाई के ठीकेदार ने छठ के पूर्व जेसीबी लगाकर खुदवा दी गयी। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

प्रबुद्धजनों का कहना है कि आस्था का पर्व डाला छठ का आयोजन दुद्धी क़स्बे में धूमधाम से होता है हजारों की संख्या में छठ व्रती महिलाएं नंगे पांव तो कुछ दंडवत लेटकर मत्था टेकते हुए शिवाजी मराठा तालाब पहुँचती और और ऐसे में चकाचक सड़क को खुदवाकर नुकीले सोलिंग युक्त करा दी गयी है जिससे व्रती माताओं को सरोवर के घाटों पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

क़स्बावासी सरेन्द्र गुप्ता, मनीष जायसवाल, रूपेश जौहरी, कृष्णा अग्रहरी, जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष, सिविल बार) आदि ने कहा कि ठीकेदार द्वारा हिन्दू आस्था पर चोट पहुँचाने का कुत्सित प्रयास है जिसे हिन्दू समाज बर्दास्त नहीं करेगा अगर छठ से पूर्व उक्त सड़क को नहीं बनवाया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

























