
बीजपुर, सोनभद्र। दुकान लगाने को लेकर एक युवती को बुरी तरह पीट दिया। जानकारी के अनुसार कुमारी राधा पुत्री सूरज कुमार ने बीजपुर बाजार में मूर्ति की दुकान लगायी थी। रविवार की रात करीब 11 बजे दुकान बंद करते समय रस्सी बांधने को लेकर उसके पड़ोसी विक ऑयललेश व उसके छोटे भाई से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया।


तहरीर के अनुसार नजदीक पुलिस पिकेट पर मौजूद होम गार्ड के हाथ से डंडा छीन दोनों भाइयों ने राधा पर हमला बोल दिया, जिससे राधा का सिर बुरी तरह से फट गया व हाथ में गम्भीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राधा को एनटीपीसी के धन्वन्तरि चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।


सोमवार को पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी। उपनिरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि विकलेश और उसके भाई के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।




















