सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित एक गोदाम में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों के सामान की चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस सूचना दे दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन लाल गर्ग ने बताया कि रात में मेरे उरमौरा स्थित गोदाम पर चोरों ने ताला तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी दशहरा के दिन चोरों ने ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी किया गया था। उन्होंने बताया कि दूसरी बार चोरों ने मेरे गोदाम को निशाना बनाया है। थाना प्रभारी से आश्वासन मिला है कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

























