HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी
- अवैध शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार नगद पुरस्कार देकर किया गया पुरस्कृत
- बरामद कि गई शराब की कुल कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है

सोनभद्र। क्राइम ब्रांच, चोपन पुलिस और सर्विलांस टीम ने पंजाब के अमृतसर से बिहार भूसा लदी 10 चक्का ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 624 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चोपन थाना क्षेत्र के सलखन फासिल्स पार्क गेट के पास से बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि ट्रक में 624 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक पंजाब के पठानकोट निवासी लखविंदर सिंह (45वर्ष) पुत्र हरवेल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

बतादे कि बरामद कि गई शराब की कुल कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य अमर सिंह अतुल सिंह, प्रताप सिंह कांस्टेबल सतीश सिंह, रितेश, प्रेम प्रकाश चौरसिया,

एसओजी से कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल अपराध शाखा से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार, रामबाबू, इंद्र सोनकर धर्मेंद्र तिवारी रहे।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।





















