सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित प्रकृति विधान फाउंडेशन के संस्थापक राजकुमार केसरी द्वारा प्रकृति चली सबके द्वार अभियान का शुभारंभ विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा विंध्य रत्न एवं कला सम्राट की उपाधि से सम्मानित सुप्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट अभय शर्मा को एक वृक्ष एवं एक दीप प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक राजकुमार केसरी ने कहा कि-‘वृक्ष प्रकृति में फैले प्रदूषण रूपी अंधकार को भगाता है और दीपक अज्ञानता रूपी अंधकार को भगाकर ज्ञान का प्रकाश चलाता है। इसलिए आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ साथ एक पौधा भी अपने घर, आंगन, छत पर लगाए।


इस अवसर पर समाज सेवा एवं गौरैया संरक्षण के लिए संकल्पित उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक सहित अन्य ग्रामीणजनो, प्रबुद्धजनो ने एक पेड़ लगाने, दीपक जलाने का संकल्प लिया।























