
शक्तिनगर, सोनभद्र। श्री गोवर्धन पूजा समिति रेनूसागर के तत्वधान में मंगलवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि एमएलसी लाल बहादुर यादव होंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओबरा सुनील सिंह यादव तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव सहित स्थानीय दूरदराज के संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। उसके बाद महाप्रसाद वितरण के बाद समापन किया जाएगा। रेनू सागर शिव मंदिर प्रांगण में पूजा एवं भण्डारे के बाद रात्रि 8:00 बजे से रामजन्म यादव टोपीवाले (चंदौली) तथा कविता कृष्णमूर्ति (मोहनिया) के बीच लोकगीत बिरहा का मुकाबला होगा।
























