डाला, सोनभद्र। हनुमान जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। सभी हनुमान मंदिर को गेंदे के फूल, मालाओं व झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया। इस अवसर पर कही सुंदरकांड का पाठ, तो कही कीर्तन भजन व अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया।

वही स्थानीय नगर पंचायत के सेक्टर बी चौराहा के समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम मनाया गया एवं सम्पूर्ण रामायण का पाठ चौबिस घंटे में संपन्न होने के उपरांत हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं सेक्टर सी हनुमान मंदिर एवं डाला चौकी परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में भी हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया।























