सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के जिला महामंत्री व युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा एक दिवसीय योग शिविर लगा कर बच्चो को योगा अभ्यास कराया गया।

इस दौरान योग शिक्षक ने अनेक रोगों को कैसे दूर किया जाए तथा ठंड में कैसे अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखना है। जिससे किसी को भी ठंड ना लगे इसके लिए उपाय बताया गया व योग से लोगों के दुख दर्द को कैसे दूर किया जाए योग द्वारा इसके लिए भी समझाया और ॐ शब्द का अर्थ भी बताया गया जिससे सभी के जीवन में खुशहाली लाई जा सके। शिविर का समापन हास्य आसन, सिंह आसन व शांति पाठ के साथ हुआ।























