HIGHLIGHTS
- धूमधाम से मनाई गई हनुमान जी की जयंती
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को फूल मालाओं से भव्यता के साथ सजाया गया और मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा विधि विधान के साथ हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

इस दौरान पूजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि आज नरक चतुर्दशी पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन इस पर्व के अतिरिक्त आज हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है। पंचांग में बताया गया है कि चैत्र मास में हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है।

लेकिन रामायण और अन्य ग्रंथों में हनुमान जयंती पर्व की तिथि कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि उल्ल्केखित की गई है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास में चतुर्दशी तिथि आज है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और उनके सभी दुःख दूर हो जाते हैं।
























