शक्तिनगर, सोनभद्र। डी ए वी पब्लिक स्कूल यूपी जॉन डी की आठवीं संकुल स्तरीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिताएं, डी ए वी ऊंचाहार एवं डी ए वी कुमारगंज में संपन्न हुई। जिसमें यूपी जोन डी के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

डी ए वी खड़िया की छात्राओं में जहां टी-टी, योगा, फुटबॉल में रनर का स्थान अर्जित किया, वहीं बालक वर्ग में भी टी-टी की टीम रनर रही तथा बालिका वर्ग से खो-खो एवं बालक वर्ग से योगा में विनर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

डीएवी संकुल खेलों के अंतर्गत एथलेटिक्स खेलों का आयोजन भी हुआ। जिसमें बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में स्नेहा पटेल, 200 मीटर में श्वेता माथुर, 400 मीटर में श्रद्धा त्रिपाठी, 800 मीटर में रचना, 15 मीटर में मान्यता, 4 x 400 रिले में मान्यता, रचना, श्वेता और श्रद्धा, लंबी कूद में स्नेहा देवगम, ऊंची कूद में आंचल, डिस्कस थ्रो में खुशी ने गोल्ड मेडल का खिताब प्राप्त कर जहां विद्यालय को गौरवान्वित किया।

वहीं बालक वर्ग से 100 मीटर में अंकुश, 200 एवं 400 मीटर में ध्रुव, 800 मीटर में मंगल 4 x 400 रिले में ध्रुव, अंकुश, प्रशांत एवं अंकित तथा लंबी कूद में ध्रुव ने गोल्ड का खिताब अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया, साथ ही साथ बालिका वर्ग से 400 मीटर में श्वेता माथुर, 800 में मान्यता, पंद्रह सौ मीटर में रचना, शॉट पुट में खुशी पाण्डेय, लंबी कूद एवं ऊंची कूद में निशि दुबे ने सिल्वर का खिताब जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया तथा 200 मीटर में अंकुश 400 मीटर में अंकित,15 सौ मीटर में मंगल, डिस्कस थ्रो तथा शॉटपुट में आयुष, ने सिल्वर का खिताब जीतकर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई, वही श्रद्धा त्रिपाठी ने 200 मीटर में बालिका वर्ग से कांस्य पदक जीतकर सफलता अर्जित की।

आठवीं संकुल स्तरीय डी ए वी प्रतियोगिता की ओवरऑल उपविजेता का खिताब तथा एथलेटिक चैंपियनशिप का खिताब डी ए वी खड़िया के नाम रहा।
बेस्ट एथलीट चैंपियनशिप बालक वर्ग का खिताब डीएवी खड़िया के ध्रुव प्रकाश को मिला, वही बेस्ट एथलीट बालिका का खिताब डीएवी खड़िया की मान्यता सिंह ने अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया।

इस दौरान प्राचार्या संध्या एल पांडे ने अपने शिक्षकों के साथ दैनिक हवन भजन संपन्न करते हुए विद्यालय स्तर पर संपन्न हो रही रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

तथा साथ ही साथ डीएवी नेशनल स्पोर्ट से वापस लौटे सभी प्रतिभागियों तथा पी ई टी – श्री रामधनी प्रसाद एवं अल्पना शर्मा का माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके परिश्रम लगन एवं सफलता की सराहना की एवं बधाई दी।


















