HIGHLIGHTS
- काशी प्रान्त के विद्या भारती के कुल 150 विद्यालयो के छात्र छात्रओं ने लिया भाग।

शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर में आयोजित विद्याभारती काशी प्रान्त द्वारा 33वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्य सभा सांसद राम शकल द्वारा अलग- अलग खेलकूद प्रतियोगिताओ में प्रथम और द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। बतादे कि काशी प्रान्त के विद्या भारती के कुल 150 विद्यालयो के छात्र छात्रओं ने भाग लिया।

वही कार्यक्रम के क्रम में विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति के गीत और नृत्य का मंचन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद के साथ विधाभारती के प्रांत संयोजक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वही कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सिंह प्रदेश निरीक्षक पूर्वी उत्तर प्रदेश विद्या भारती ने कहा कि विद्या भारती देशभर में जैसे शिक्षा का काम करती है वैसे खेलकूद का भी काम कराती है जो बच्चे इस प्रतियोगिता में जीत हासिल किए है और बाद में क्षेत्र प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद राष्ट्र प्रतियोगिता में जीतने के बाद स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा उसमें बच्चे प्रतिभाग करेंगे जो अखिल भारतीय विजेता होंगे।

उन्होंने कहा कि यह सुखद बात है कि काशी प्रान्त के बच्चें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में जीत हासिल कर बाद स्थान प्राप्त करते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राम शकल राज्य सभा सांसद द्वारा बताया गया कि विद्या भारती शिक्षा संस्थान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक शिक्षा और संस्कार देने का संकल्प लिया है।

इसके साथ साथ केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जिसके अंदर बहुमुखी प्रतिभा है उसको निखारने का भी काम करती है इसके साथ ही उन्होंने दूसरे विद्यालयों की बात करते हुए कहा कि वहां पर शिक्षा ग्रहण किए हुए बच्चे जो आज विदेशों में डॉक्टर इंजीनियर बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जो अपने माता पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं आते हैं लेकिन विद्या भारती में पढ़े हुए छात्र इतना बड़ा पाप कर्म नहीं करेगा अपने देश के संस्कारों को हर जगह बिखेरता रहेगा।



















