सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजन चतुर्वेदी ने शनिवार को जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर 25 अक्टूबर को माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।

जिला अध्यक्ष डॉक्टर चतुर्वेदी का कहना है कि माध्यमिक विद्यालयों के सत्र 2022- 23 हेतु घोषित अवकाश सूची में दिनांक- 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर क्रमशः नरक चतुर्दशी एवं दीपावली तथा 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा व 27 अक्टूबर को भैया दूज का राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के बीच मात्र एक दिन 25 अक्टूबर को विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है।


हिन्दू धर्म के इन महत्वपूर्ण त्यौहारों के बीच केवल एक दिवस हेतु छात्र-छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओं को विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए बाध्यकारी किया जाना न्यायोचित नहीं है । साथ ही यह व्यावहारिक भी नहीं है क्योंकि इससे त्यौहार में दूर घर गए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को ससमय विद्यालय पहुंचने में छात्रों-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना होगा।

इससे उनके पर्व के हर्षोल्लास में कमी आएगी। इसको दृष्टिगत रखते हुए 25 अक्टूबर, 2022 को अवकाश घोषित किया जाए।












