
डाला, सोनभद्र। स्थानीय नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर दकिंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया।
शनिवार की दोपहर रामविलास जायसवाल पुत्र भैरव जायसवाल अपनी सरकारी सस्ते राशन गल्ले की दुकान पर राशन वितरित कर रहे थे कि अचानक जहरीला सर्प दिखाई दिया और दुकान पर लोगों की भीड़ भी थी।


और अफरा-तफरी मच गया। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने इसकी सूचना स्नेक मैन अन्नू खान को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्नेक मैन ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर जंगलों में छोड़ दिया।

अन्नू खान ने बताया कि किंग कोबरा 5.5 फीट का था और बहुत ही जहरीला था। उसने बताया कि वह 16 साल का था, तब से वह सांप को पकड़ रहा है और आज तक उसने किसी भी सर्प को मारा नहीं है। सर्प के पकड़े जाने के बाद दुकानदार सहित लोगों ने राहत की सांस ली।













