सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जिले में आगामी त्योहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ-पूजा व कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के निर्देश दिये गये है। जिसमें तिथिवार पुलिस बल का व्यवस्थापन, डायवर्जन प्लान दिनांकः 22.10.2022 को धनतेरस, दिनांकः 24.10.2022 को दीपावली, दिनांकः 25.10.2022 को गोवर्धन पूजा तथा दिनांकः 26.10.2022 को भैया दूज का त्योहार तथा

दिनांकः 30/31.10.2022 को छठ पूजा के दृष्टिगत कस्बा रॉबर्ट्सगंज के निम्न स्थानों पर दिनांकः 22.10.2022 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांकः 26.10.2022 की रात्रि 24.00 बजे तक तथा दिनांकः 29.10.2022 से दिनांकः 31.10.2022 तक डायवर्जन रहेगा। यदि इसका उलंघन वाहन चालकों द्वारा किया जाता है। तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारी द्वारा की जायेगी ।
बतादे कि एम्बुलेन्स/शव वाहन आदि के लिये आदेश लागू नही होगा

भारी वाहन के लिये डायवर्जनः- 1. रायपुर – पन्नूगंज से रा0गंज शहर की ओर आने वाले भारी वाहन बेलखुरी तिराहा से वाया मधुपुर मार्ग की तरफ जायेगें ।
2. नई बाजार चौकी थाना रा0गंज से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन बेलखुरी तिराहा से मधुपुर मार्ग की तरफ जायेगें ।
3. घोरावल-शाहगंज रोड से रा0गंज शहर की ओर आने वाले भारी वाहन शाहगंज तिराहे से राजगढ़ होकर जायेगें ।
4. मारकुण्डी की तरफ से कचहरी-पन्नूगंज जाने वाले भारी वाहन ओवर ब्रीज होते हुये वाया मधुपुर- बेलखुरी तिराहा होकर अपने गनतब्य को जायेगें । दिनांकः 22.10.2022 से 26.10.2022 तक नगर क्षेत्र कस्बा रा0गंज में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है

चार पहिया / तीन पहिया/ मोटर साइकिल के लिये पार्किग की व्यवस्थाः-
1. रायपुर पन्नूगंज से रा0गंज शहर की ओर आने वाले वाहन हाइडिल मैदान में वाहनों की पार्किंग करके रा0गंज शहर में खरीदारी करेगें ।
2. ईदगाह कट/ ओवरब्रीज के नीचे से रा0गंज शहर की ओर आने वाले वाहन चण्डी तिराहा ओवरब्रीज के नीचे वाहनों की पार्किंग करके रा0गंज शहर में खरीददारी करेगें

3. घोरावल से रा0गंज शहर की ओर आने वाले वाहन धर्मशाला ओवरब्रीज के नीचे वाहनों की पार्किंग करके रा0गंज शहर में खरीददारी करेगें ।
4. चोपन/चुर्क से रा0गंज शहर की ओर आने वाले वाहन बढौली चौराहा ओवरब्रीज के नीचे वाहनों की पार्किंग करके रा0गंज शहर में खरीददारी करेगें
(नोट- उपरोक्त स्थानों पर यातायात पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है । इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिये यातायात पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है।









