HIGHLIGHTS
- सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज के मेन मार्केट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नगरपालिका चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी हिदायतुल्ला खान के अगुवाई सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे में मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके निधन को राष्ट्रीय राजनीति अपूरणीय क्षति बताया। इस दौरान वहां उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने सदैव जमीनी स्तर पर आम लोगों के हितों के लिए आंदोलन किया जमीन से जुड़े लोगों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया देश की राजनीति में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।


श्रद्धांजलि सभा में राम निहोर यादव ,पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल , आशुतोष दुबे, प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी नेता रामेश्वर शुक्ला, सुशील पाठक संजय यादव, श्याम बिहारी यादव, पूर्व विधायक रमेश दुबे, मनु पांडे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, बबलू धनगर, सूरज मिश्रा, एडवोकेट गीता, वीनीत सरोज, शुभा सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज पांडे, आम आदमी पार्टी के नरेश पटेल, अपना दल के इकबाल अहमद , मानवाधिकार से राजकुमार सोनी, गुलाम, हरिशंकर विश्वकर्मा सहित अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।











