HIGHLIGHTS
- भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया है आयोजन
सोनभद्र। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट (भिखारी बाबा) एवं सभी जनमानस भक्त गण एवं महानुभाव द्वारा शुक्रवार को विराट रूद्र महायज्ञ का धर्म ध्वज पूजन कर स्थापित किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए आचार्य गोपाल पांडे, पुजारी कर्णेश्वर मंदिर, एवं विनीत पांडे, द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया गया। पूजन के यजमान नगर पंचायत अध्यक्षा प्रानमती देवी एवं संजय बैसवार, दीनदयाल केसरी, संजीत चौबे, गीतांजलि चौबे,राजीव वैश्य, जे पी सिंह, राजेश कुमार सिंह (उप जिला अधिकारी तहसील ओबरा, एवं सभी संत गण रहे। पूजन कार्यक्रम में रमेश सिंह यादव, सतीश पांडे, नंदलाल पांडे, डी डी गुप्ता, धुरंधर शर्मा, सुशील कुशवाहा, विजय पांडे, राकेश कुमार, रोहित श्रीवास्तव,छोटू यादव, राजकुमार द्विवेदी, अरुण राय, परमेश्वर सिंह सहित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।








