HIGHLIGHTS
- श्री सीताराम नाम बैंक में लोक कल्याण के लिए किया गया पूजन- अर्चन
- समाजसेवी मिठाई लाल सोनी नेश्री राम राम पुस्तक के 1000 से भी अधिक प्रतियो का कर चुके हैं वितरण।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मिठाई लाल सोनी के आवास पर श्री सीताराम नाम बैंक में लोक कल्याण के लिए पूजन अर्चन कर श्री सीताराम नाम पुस्तक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी मिठाई लाल सोनी ने कहा कि राम-राम नाम लेखन से प्राणी का जन कल्याण होगा। राम नाम से ही उद्धार एवं भक्तों का कल्याण होगा। राम नाम से भव सागर पार किया जा सकता है। वरिष्ठ समाजसेवी ने आगे कहा कि श्री सीताराम नाम बैंक के सदस्य बनी और घर-घर जाकर राम नाम का प्रचार प्रसार करे एवं सदस्यता ग्रहण कराएंगे।

प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का नाम लेकर राम-राम नाम का लेखन शुरू करें। प्रभु श्री राम सभी का जन कल्याण करेंगे। धर्म धर्मार्थ के लिए विश्व कल्याण के लिए सभी को एक दूसरे को मिलजुल कर प्रभु श्री राम का नाम स्मरण करना चाहिए।

मिठाई लाल सोनी ने बताया कि अब तक 1000 से अधिक लोगों को सीताराम नाम पुस्तक का वितरण कर चुके है। इसके साथ ही लोगों को राम-राम नाम लिखने के लिए प्रेरित भी करते है। बताया कि मेरे यहाँ पुस्तक निशुल्क मिलती है अपने घर ले जाकर 24 घंटे में कभी भी समय निकालकर प्रभु श्री राम की भक्ति के साथ राम-राम नाम लिखकर पुस्तक को जमा कर पासबुक प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सुशील पाठक, शंकर लाल केशरी, मिंता देवी, सिंपल सोनी, रीना सोनी, आस्था सोनी, आशीष सोनी, विजय पाटिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।










