भारी मात्रा में अवैध शराब किया गया बरामद, बिहार जा रही थी कंटेनर

HIGHLIGHTS

  • 396 लीटर व कुल 3879 लीटर बोतलो को किया गया जब्त

सोनभद्र। मादक पदार्थ व अवैध शराब के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट प्रयवेक्षण मो0 ऐश खॉ, उ0नि0 सतीश चन्द सिंह सरकारी UP64G0375 चालक हिमांशु के देखभाल क्षेत्र तलाश, पेण्डिग विवेचना, वांछित वारण्टीगण के दौरान बढौली चौराहे पर मौजूद था कि आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार क्षेत्र हमराह आ0नि0 अभय कृष्ण चौधरी क्षेत्र 3, प्र0आ0सि0 मुकेश कुमार, प्र0आ0सि0 रोहित गहलौत,प्र0आ0सि0 रामकृष्ण यादव मय वाहन सरकारी UP70AG1647 मय चालक सतीश साहू व जी0एस0टी0 टीम स0आ0 राज्य कर सचल दल द्वितीय इकाई सोनभद्र अभिषेक कुमार पाण्डेय मय वाहन UP32EG2333 चालक मनोज कुमार पाण्डेय मौके पर आ गये।

Advertisement (विज्ञापन)

इस दौरान आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि दिनांक 14.10.2022 को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि DCM कन्टेनर 6 चक्का न0 UP14GT1290 संदिग्ध है। जिसमे अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन हो रहा है जो मिर्जापुर की तरफ से रा0गंज होते हुए बिहार जायेगी। मुखबिर खास की इस मुखबिरी सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के साथ लोढी टोल प्लाजा के पास वाहनो की चेकिंग करने लगे काफी समय बाद जब उक्त वाहन मौके से नहीं गुजरी तो हम लोगो द्वारा चेकिंग बन्द कर मुखबिर खास को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुनः क्षेत्र मे रवाना किया गया। जिस पर जी0एस0टी0 विभाग का नोटिस चस्पा है।

Advertisement (विज्ञापन)

जिसके बाद जी0एस0टी0 विभाग के जरिये उचित माध्यम सम्पर्क किया गया तो जी0एस0टी विभाग के सहायक आयुक्त राज्य कर अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि वाहन UP32EG2333 मय चालक मनोज कुमार पाण्डेय के द्वारा चेकिंग के दौरान चण्डी तिराहे से TATA कम्पनी की DCM कन्टेनर 6 चक्का न0 UP14GT1290 को जी0एस0टी0 से सम्बन्धित कागजात व वाहन चालक के माल से सम्बन्धित दिये गये बयान मे भिन्नता के कारण वाहन को इण्टरसेप्ट करते हुए थाना रा0गंज के सुपुर्दगी मे देकर मण्डी समिति मे खड़ा कराया गया।

Advertisement (विज्ञापन)

वाहन खड़ा कराने के दौरान ही वाहन का चालक नाम पता अज्ञात मौका पाकर भाग गया। मुखबिरी सूचना के अनुसार उक्त वाहन मे अवैध अंग्रेजी शराब होने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके बाद सहायक आयुक्त राज्य कर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन से सम्बन्धित वाहन चालक के मौके से भाग जाने के कारण वाहन पर लोड माल अथवा वाहन से सम्बन्धित कोई जिम्मेदार व्यक्ति न होने के कारण वाहन पर लोड माल से सम्बन्धित भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु कमेटी गठन हेतु उच्चाधिकारीगण से अनुरोध किया गया है। जहा पर TATA DCM कन्टेनर 6 चक्का न0 UP14GT1290 खड़ी थी ।जिसके कंटेनर को नियमानुसार खोला गया तो उक्त वाहन के कन्टेनर से अंग्रेजी शराब का होना पाया गया। शराब पर माल एवं सेवा कर अधिनियम(जीएसटी एक्ट) के अन्तर्गत देयता न होने के कारण जी0एस0टी0 टीम द्वारा अपनी कार्यवाही समाप्त की गयी।

Advertisement (विज्ञापन)

जिसके बाद आबकारी टीम के द्वारा चेक किया गया तो अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 815/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471 भादवि बनाम 1. वाहन संख्या UP14GT1290 का चालक नाम पता अज्ञात 2. UP14GT1290 का स्वामी विजय कुमार गुप्ता पुत्र भगवान प्रसाद गुप्ता निवासी 168 वार्ड न0 58B कोड 502 परगना लोनी राज गार्डन ग्राम पावक , सादिकपुर गाजियाबाद 3. वाहन संख्या MH48T1277 तथा वाहन स्वामी MS BEACKON LOGISTICS PVT LTD पता बेसमेन्ट न0 01 सोहन प्लाजा कामर्शियल कम्प्लेक्स नवघर वसई ईस्ट जिला थाणे महाराष्ट्र 4. परनार्ड रिकार्ड इण्डिया प्रा0लि0 एट राजस्थान लिकर्स लि0 ग्राम हरिपुर हिन्दुआ डेराबस्सी जिला एस0ए0एस0 नगर मोहाली पंजाब-140507 का प्रबन्धक निर्देशक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Advertisement (विज्ञापन)

बरामदगी का विवरणः-

IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY 39 पेटी मे 468 बोटल (प्रत्येक मे 750 ML) कुल 351 लीटर ,MPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY 348 पेटी मे 8352 बोटल (प्रत्येक मे 375 ML) कुल 3132 लीटर ,ROYAL STAG SUPERIOR WHISKY 44 पेटी मे 1056 बोतल (प्रत्येक मे 375 ML)

कुल 396 लीटर तथा टोटल 3879 लीटर सभी बोतलो पर FOR SALE IN PUNJAB अंकित है जो कि उ0प्र0 मे बिक्री हेतु अनुमन्य नही है। उक्त अवैध अन्ग्रेजी शराब परनार्ड रिकार्ड इण्डिया प्रा0लि0 एट राजस्थान लिकर्स लि0 ग्राम हरिपुर हिन्दुआ डेराबस्सी जिला एस0ए0एस0 नगर मोहाली पंजाब-140507 द्वारा निर्मित है।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें