HIGHLIGHTS
- 12 नवंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
- राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को किया जाएगा निस्तारित

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं अशोक कुमार यादव प्रथम जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बंध में अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त उक्त लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु सभी को निर्देशित भी किया गया ताकि आमजनमानस लाभान्वित हो सके।

बैठक में मुख्य रूप से निहारिका चौहान विशेष न्यायाधीश पाक्सो नोडल अधिकारी (रा.लो.अदालत), विनय कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकरी, कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, अरुण कुमार पाण्डेय प्रबन्धक लीड बैंक (प्रकोष्ठ) सहित उपस्थित हुए।









