HIGHLIGHTS
- धीरेन्द्र चौधरी बने जिला अध्यक्ष एवं रवि पटेल बने जिला मन्त्री-बलरामपुर
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय, बलरामपुर में चन्दन पाण्डेय, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाई स्कूल, मधवाजोत की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी व अधिवेशन में जनपद-बलरामपुर की मूल संघ की जनपदीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें राजकीय हाई स्कूल हरहटा, तुलसीपुर के धीरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष एवं राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा के रवि पटेल जिला मन्त्री निर्वाचित हुए।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर राजकीय हाई स्कूल विशुनपुर विश्राम के सुभाष यादव एवं राजकीय हाई स्कूल शिवपुर महन्त की शिक्षिका राधिका शर्मा निर्वाचित हुईं। राजकीय हाई स्कूल, महाराजगंज तराई से रामबचन एवं राजकीय हाई स्कूल, देवरिया मुबारकपुर से उषा को उपमन्त्री के रूप में निर्वाचित हुईं। राजकीय इण्टर कॉलेज,इटई रामपुर के दिनेश चन्द्र को कोषाध्यक्ष एवं राजकीय हाई स्कूल रामनगरा के नवीन कुमार श्रीवास्तव को मूल संघ के संगठन संरक्षक निर्वाचित हुए। प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की एवं आशा व्यक्त किया है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के नेतृत्व में जनपद- बलरामपुर में राजकीय शिक्षकों की समस्याओं का समाधान समुचित ढंग से हो पाएगा।





