HIGHLIGHTS
- 70 वर्ष से अधिक व गंभीर बीमारी से ग्रसित बन्दियों की रिहाई का हुआ आदेश

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सयुक्त तत्वाधान में अशोक कुमार यादव प्रथम जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के निर्देशन पर बुधवार को जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा निरुध्द सिध्ददोष बन्दियों उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सिद्धदोष बन्दियों की समय पूर्व रिहाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

वही सचिव द्वारा जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया कि ऐसे समस्त आजीवन कारावास से दंडित बन्दी जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उनकी समय पूर्व रिहाई के लिए प्रार्थना पत्र शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित की जाए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव व जेलर जेपी दुबे आदि उपस्थित रहे।





