
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम आनंद सबके लिए के अंतर्गत बुधवार को चोपन के पास स्थित करवनिया गांव में विद्यालय में छोटे बच्चों को मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिपावाली के शुभ अवसर पर आनंद सबके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी मिठाई के डब्बे वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे राष्ट्र में करीब 140000 मिठाई के डिब्बों का वितरण करवाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि त्योहार के समय सभी लोगों को खुशियां मिलनी चाहिए। मंच इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों को खुशियां बांटने का प्रयास करता है। वही शाखा सचिव शिखर केडिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से उत्सव ट्रस्ट के आशीष पाठक एवं प्रसिद्ध हास्य कलाकार अभय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।





