डाला, सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम कनछ, कोइल के जंगल की सघन काम्बिंग की गई। मंगलवार को चोपन थाना क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, उ०प्र० के पत्र सं0 : वीजेड नक्सल (07) भ्रमण (क्यू0आर0टी0)/2021-24554, 15 मई 2022 के अनुपालन में जोनल क्यूआरटी बल उ0नि0 भैरवनाथ यादव के हमराह मय वाहन सरकारी सं0 यू0पी0 64 जी 0301 चालक हे०का० रघुनाथ यादव थाना से आये, जिन्हें लेकर मुझे प०नि० द्वारा मय फोर्स के साथ पत्र सं0- नवराल – आप०- भ्रमण क्यू0आर0टी0 (23) / 2022 के अनुपालन में ग्राम कनछ, कोइल में सघन काम्बिंग एरिया डोमिनेसन / पेट्रोलिंग की कार्यवाही की गयी।

किसी भी प्रकार की नक्सली संचरण की बात प्रकाश में नहीं आयी तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम वाशियों को इकट्ठा कर उनसे बातचीत करते हुए उनकी मूल भूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, चिकित्सा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।






