
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आशुतोष कुमार सिंह अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी( सी ए डब्ल्यू), पंकज कुमार सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी, प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ अरुण कुमार पांडेय, संतोष कुमार चतुर्वेदी, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई शाखा प्रबंधक व अधिकारी मौजूद रहे।
जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित प्री लिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं और प्रोफ़ेसरो को फीडबैक फार्म भरकर आगामी शनिवार को वापस करने एवम प्रत्येक शनिवार को फॉलोअप करने का सुझाव दिया। इस दौरान ज्ञानेंद्र प्रकाश, डाक्टर एन आर विश्वाश, ज्योति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




