राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार को पत्र लिखकर अलीगढ़ मण्डल में संयुक्त शिक्षा निदेशक समेत उक्त कार्यालय के सभी पदों को सृजित करने की मांग की है। श्री त्रिपाठी का कहना है कि संयुक्त शिक्षा निदेशक, अलीगढ़ मंडल से हुई वार्ता के क्रम में यह संज्ञान में आया है अलीगढ़ मण्डल वर्ष -2008 में बनने के बाद लगभग 14 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं किन्तु अद्यतन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अलीगढ़ मण्डल में किसी भी पद का सृजन नहीं हुआ है।

इसी क्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के शताब्दी समापन समारोह के अन्तर्गत 5 अक्टूबर, 2022 को संजीव कुमार गोंड़ समाज कल्याण राज्य मन्त्री एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मन्त्री, उत्तर प्रदेश, सरकार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रान्तीय वर्चुअल बैठक में मूल संघ के अलीगढ़ मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मण्डल की इस समस्या को उठाया गया था।

इससे विभाग के कई कार्य लम्बित रहते हैं। इसी क्रम में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक, अलीगढ़ मण्डल में संयुक्त शिक्षा निदेशक समेत सभी पदों को सृजित करने की मांग मूल संघ द्वारा की गई है।





