HIGHLIGHTS
- महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा दिए गए सूचना पर एडीएम ने लिया एक्शन
- जिला बाल संरक्षण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर की गई आवश्यक कार्यवाही

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। थाना चोपन के अंतर्गत बेरियर से लेकर डाला वैष्णो मंदिर तक भिक्षावृति कर रहे बच्चो के संबध में महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा जिला प्रशासन को रविवार की शाम अवगत कराया गया था। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराए। जिसके संबध ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा तत्काल ओ आर डब्लू शेषमणी दुबे जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना एचटीयू प्रभारी रामजी यादव, आरक्षी धनंजय यादव, अमन द्विवेदी की संयुक्त टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए तत्काल बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही। योजनाओं से लाभान्वित कराए।

जिस पर संयुक्त टीम द्वारा संज्ञान लेते सोमवार को थाना चोपन अंतर्गत बेरियर से लेकर डाला वैष्णो मंदिर तक भिक्षावृति कर रहे कुल 9 बच्चो को महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सावित्री देवी,राकेश केशरी के सहयोग से चिन्हित कर अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व बाल कल्याण समिति के आदेश के उपरांत संस्था में आवासित कराया गया।

उक्त प्रकरण में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की भिक्षावृत्ति में चिन्हित पात्र बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से लाभान्वित कराया जायेगा। शेषमणि दुबे ने आम जनमानस से निवेदन किया की भिक्षावृत्ति कुप्रथा को रोकने के लिए भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों के बारे में अवगत कराए साथ ही भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को पैसा न देवे बल्कि उनको भोजन व अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराए।





