रामअनुज धर द्विवेदी
म्योरपुर, सोनभद्र। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के तहद ब्लॉक क्षेत्र के बेलवा शदह,परासी,और झीलों ग्रामीण पेय जल योजना का पानी रिंहद जलाशय से आपूर्ति को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और दुद्धी से सात बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है की जब जलाशय में पारा, लेड ,जैसे भारी जहरीले तत्व मनुष्य के लिए खतरनाक है ऐसे में जलाशय का पानी आपूर्ति करने का मलतब है साढ़े छ लाख ग्रामीणों को मीठी जहर देकर मार देना। कहा की सरकार को इस योजना के प्रति गभीर होने की जरूरत है। नही तो यहा से गरीबी नही गरीब ही मीट जायेंगे।

पूर्व मंत्री ने कहा की जल ,जंगल जमीन पर आश्रित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या जान लेवा बन चुका है हजारों लोग,फ्लोराइड,के साथ,कैंसर,पेट, टीबी,पागल पन के शिकार हो रहे है। जिसकी जांच होती नही और गरीब लोग जांच के लिए लखनउ और दिल्ली जा नही पाते मजबूरन उनकी असमय मौत भी हो जाती है। उन्होंने पर्यावरण सरक्षण,और गरीबी उन्मूलन के लिए जंगल में आदिवासियों को खाली बड़ी जमीन लीज पर देने की मांग उठाई जिससे खाली पड़े जंगल की जमीन पर लेमन ग्रास उगा कर आजीविका का साधन जुटा सके। इस प्रयोग से जंगल भी बचेगा और लोगो को रोजगार भी सुलभ होगा।




