
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 12 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जनपद न्यायाधीश निहारिका चौहान नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग व नायब तहसीलदार के साथ बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम ने कहा कि पीड़ित वंचित एवं असहाय लोगों के लिए लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को महोत्सव की तरह बनाने में आम जनमानस का सहयोग करें तथा जनपद न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों वंचितों को शुभम न्याय दिलाया जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके

वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी व अपर जनपद सत्र न्यायाधीश पाक्सो निहारिका चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश न्याय सबके लिए हैं और न्याय से कोई असहाय वंचित न रहे इसलिए आम जनमानस से अपील है कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि बढ़ते हुए मुकदमे के बोझ को कम किया जा सके उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह, सदर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, श्याम प्रताप सिंह, उप जिला अधिकारी घोरावल, राजेश कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी ओबरा, एसके सिंह एक्सईएन बिजली विभाग, बृजेश कुमार वर्मा तहसीलदार दुद्धी, सुशील कुमार तहसीलदार ओबरा ,जैनेंद्र कुमार यादव तहसीलदार घोरावल, रजनीश यादव नायब तहसीलदार ओबरा उपस्थित रहे।





