डाला, सोनभद्र। स्थानीय नगर के वनवासी महाविद्यालय में शनिवार को 96 बच्चों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री संतोष शुक्ला रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यों का शुभारंभ किया। दीपक दुबे ने कहाकि स्मार्टफोन से समस्याओं का निवारण और भविष्य संवारने के लिए छात्र छात्राओं को बेहतरीन अवसर मिलेगा। युवा तकनीकी रूप से सक्षम एवं मजबूत हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि तकनीकी मजबूती के कारण समय के साथ छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इससे छात्र कालेज व परिवार का भी नाम रोशन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में 96 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया और सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को व स्थानीय लोगों को बताया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र व छत्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अध्यक्ष के. एन. पांडेय , श्री निवास दुबे, संतोष कुमार उर्फ गुड्डू अभिषेक दुबे,अजीत दुबे आदि लोग मौजूद रहे।






