HIGHLIGHTS
- पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल करेगा मुख्यमंत्री से वार्ता
- विधायक बोले करूंगा मुख्यमंत्री से वार्ता
सोनभद्र। म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण के तीसरे फेज की शुरवात होने से ग्रामीण सकते में आ गए है शुक्रवार को म्योरपुर, कुंडाडीह, बलियरी गांव के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एक होकर बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर के सभागार एक सभा कर किस प्रकार हवाईपट्टी विस्तारीकरण से बस्ती एवं बाजार उजड़ने से बचे। इस पर गहन चर्चा व चिंतन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ मौजूद रहे।

इस दौरान भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि म्योरपुर गांव का इतिहास 200 वर्ष पुराना है सरकार हवाईपट्टी विस्तार कर के 200 वर्ष पुराना गांव का इतिहास को ही समाप्त कर देना चाहती है जिसे कतई नही होने दिया जाएगा उन्होंने कहा हवाईपट्टी का जो बाउंड्री वाल पूरब की दिशा में है उसे ज्यो का त्यों रहने दिया जाए व विस्तार हरहोरी गांव तथा परनी गांव के बीच से किया जाए ताकि गांव व ग्रामीण बच सके।

वही भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में हवाईपट्टी का रनवे 1968 मीटर का है अगर तीन हजार मीटर हरहोरी,परनी गांव के बीच से निकाला जाए तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि चौड़ाई अगर उत्तर दिशा की ओर बढ़ाई जाएगी तो कुंडाडीह गांव का आधा हिस्सा हवाईपट्टी के जद में आ जायेगा गौरीशंकर सिंह ने कहा कि 1948 में सिंचाई विभाग ने छोटी हवाईपट्टी बनवाया था जो 1968 मीटर की हवाईपट्टी थी देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा जब यह कहा गया हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज का सफर कर सकेगा जिसके तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का सर्वे करा कर हवाई पट्टी का लंबाई 1968 मीटर से बढ़ाकर 5000 मीटर चौड़ाई 600 मीटर करने की बात समाचार पत्रों के माध्यम से किया। जिसके तहत म्योरपुर सहित आसपास के 6 गांव में पक्के मकान के कार्यों का निर्माण पुलिस द्वारा रुकवाने जाने लगा व लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा हवाई पट्टी के सटे मकानों का मूल्यांकन व खाली जमीनों का सर्वे कराए जाने लगा।

जिसे लेकर ग्रामीण सकते में आ गए दुद्धी विधायक को बुलाकर सभागार में ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया सभी की बातों को सुनने के बाद दुद्धी विधायक रामदुलार गौड़ ने कहा कि मैं स्वयं इस गांव के सटे गांव का निवासी हूं सरकार हवाई पट्टी का विस्तार करें इसमें कोई बुराई नहीं है वर्तमान समय में हवाई पट्टी के पश्चिम हिस्से में काफी जमीने खाली पड़ी है व ज्यादातर जंगल की जमीनें हैं सरकार जो पूरब की ओर 600 मीटर बढ़ाने की बात कर रही है उसे बदलकर उस 600 मीटर पश्चिम की दिशा में ही कर दे इसके लिए मैं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से बात कर आप लोगो का प्रतिनिधत्व करूंगा। इस दौरान एक पांच सदस्यी प्रति मंडल का चयन किया गया जो वर्तमान समय में हो रहे हवाई पट्टी विस्तार को लेकर जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता कर अपनी बातों को रखेंगे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़, गौरी शंकर सिंह, पन्नालाल जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरी, लालता प्रसाद जायसवाल, गणेश कुमार जायसवाल, बबई सिंह मरकाम, दीपक सिंह, राम देव तिवारी, संजय अग्रहरी, पवन अग्रहरी, अमरकेश सिंह, सुजीत कुमार, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजद रहे।




