
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से जनपद में भी शोक की लहर दौड़ गई। लगातार श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

जिसमे नेताजी के किए गए कार्यों एवं विचारों को याद कर देश में वंचित पिछड़ों अल्पसंख्यकों वह दबे कुचलो की आवाज उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नेताजी अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा आदि नारों के साथ शोक सभा का समापान किया गया।

इस दौरान हिदायतुल्ला खान ,मन्नू पांडे ,बबलू धानक, दीपक केसरी, विनीत सरोज, रमेश यादव, जितेंद्र बियार, वसीम प्रधान, हरिशंकर विश्वकर्मा, सुशील राय ,अली खान, शीतल सोनी, कृष्णा पंडित पीयूष यादव, कृष्ण कुमार साहनी, संजय कुमार गौड़, इमरान अहमद, मोनू यादव, सर्वेश विश्वकर्मा, तनवीर खान, गुलाम यासीन, दमपुमिश्रा, सतीश त्यागी सहित अन्य लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।





