HIGHLIGHTS
- बनारस में पीएम मोदी की मिमिक्री उनके सामने कर चुके हैं।
- बीएचयू से परास्नातक कर रहे हैं अभय शर्मा।
- कला सम्राट एवं विंध्य रत्न उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
- नेत्रहीनता उनकी सफलता में कभी बाधक नहीं बनी।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। संस्कृति, साहित्य, कला के क्षेत्र में अनवरत दो दशकों से कार्यरत विंध्य
संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कॉमेडी एवं मिमिक्री के बादशाह अभय शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर करते हुए रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के नामित सदस्य दीपक कुमार केसरवानी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“अपने टैलेंट की बदौलत मिमिक्री और कॉमेडी की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुके अभय शर्मा का कॉमेडी एवं मिमिक्री के बादशाह है।

दिवंगत राजू श्रीवास्तव एवं अन्य हास्य कलाकारों के साथ देश के विभिन्न मंचो पर परफारमेंस कर चुके अभय शर्मा मूल रूप से सोनभद्र जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के समीप गोडीहा गांव के निवासी है। हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड वाराणसी एवं बीएचयू से स्नातक कर चुके हैं एवं परास्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उत्तसव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक ने कहा कि-” वर्ष 2017 मेंअभय शर्मा को लोकसभा चुनाव मे सोनभद्र जनपद का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था और उन्होंने अपनी कला के माध्यम से सोनभद्र के ग्रामीण, शहरी, कस्बाई इलाकों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया था।

विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा विंध्य सम्मान एवं कला सम्राट की उपाधि से विभूषित हास्य कलाकार अभय शर्मा 2017 में इंडियाज लाफ्टर चैलेंज में अपनी मिमिक्री और कॉमेडी के माध्यम से टीवी स्क्रीन पर आए।
छात्र जीवन से ही इन्होंने रेडियो, टेलीविजन, टेप रिकॉर्डर से राजनेताओं, अभिनेताओं, अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों, कॉमेडी कोच, वीडियो, कॉमेडी, मिमिक्री, कलाकारों को सुनकर उसकी लगातार प्रैक्टिस करते रहे तब कहीं जाकर वह मंचों पर परफारमेंस करते हैं।
एक हॉस्टल में फेयरवेल पार्टी में कॉमेडी- मिमिक्री के बाद उन्हें लोग जानने लगे और कार्यक्रम में बुलाए जाने लगे।
कॉमेडियन राजीव निगम ने इनके कॉमेडी के स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद की।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन ने अभय शर्मा के अनछुए पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब काशी यात्रा पर आए और अभय शर्मा से मिले और पूछा कि आप किस-किस की मिमिक्री कर लेते हैं तो अभय शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर लेता हूं।तब मोदी जी ने हंसते हुए कहा कि यह पूरा मंत्रिमंडल ही लेकर बैठे है। उन्होंने मोदी की मिमिक्री की बात कही अभय ने मोदी जी की मिमिक्री की और मोदी जी ने हंसते हुए कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में अभय शर्मा ने मंचो पर चुनावी कॉमेडी एवं मिमिक्री की।
2022 मैं रियलिटी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के क्वार्टर फाइनल में परफारमेंस कर चुके हैं।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अभय शर्मा ने कहा कि-” सोनभद्र मेरी मातृभूमि है नेत्रहीनता मेरी सफलता में कभी बाधक नहीं बनी।
शो के दौरान श्रोताओं, दर्शकों की हंसी खिलखिला हट तालियों की गड़गड़ाहट को मैं मन की आंखों से देखता हूं यही मेरी सफलता है। उन्होंने समाज के लोगों से गुजारिश किया कि दिव्यांगों का आत्मविश्वास बढ़ाएं और उनकी मदद करें।
इस अवसर पर हास्य कलाकार अभय शर्मा ने विभिन्न राजनेताओं की मिमिक्री करके उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और ट्रस्ट की ओर से उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीयजन, नागरिकगण स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




