वाराणसी। मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनकी जन्मस्थली लमही में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा पुष्पांजलि व दीपांजलि का आयोजन किया गया। नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार व गणमान्य लोगों ने उपन्यास सम्राट की जन्मस्थली पर निर्मित स्मारक परिसर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस क्रम में सुनो मैं प्रेमचंद के रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के अन्तर्गत इनकी जीवनी और कहानी का प्रसारण प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र द्वारा किया गया। शायंकाल स्मारक परिसर श्रद्धा के दीप से आलोकित हो उठा। बेहद सादगी और श्रद्धा के साथ पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।

इस क्रम में सुनो मैं प्रेमचंद के रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के अन्तर्गत इनकी जीवनी और कहानी का प्रसारण प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र द्वारा किया गया। शायंकाल स्मारक परिसर श्रद्धा के दीप से आलोकित हो उठा। बेहद सादगी और श्रद्धा के साथ पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, वाराणसी, डा० सुभाष चन्द्र यादव ने तथा अतिथियों का स्वागत डा० हरेन्द्र नारायण सिंह ने किया। राजीव गौड़ और सुरेश चंद दुबे ने इस आयोजन में बहुविध सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रो श्रद्धानंद, डॉ रचना शर्मा, कंचन सिंह परिहार, संतोष कुमार प्रीत, प्रसन्ना बदन चतुर्वेदी, केशव शरण, विपिन, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, हिमांशु वर्मा, शिवानंद प्रजापति, हर्षित प्रजापति, राकेश कुमार, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, अभिनव यादव, आदित्य यादव, रूद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, नमन पंडित, रितिक राय, अमन सेठ, अंकित गोंड, नितेश तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, इंद्रसेन पटेल सहित लमही के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



